23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो पत्रकार गैंगरेप : उज्ज्वल निकल को नियुक्त किया गया सरकारी वकील

पुणे : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि उन्होंने फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले में सरकारी वकील के रुप में पेश होने के लिए प्रख्यात फौजदारी वकील उज्ज्वल निकम से अनुरोध किया है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में की जायेगी ताकि पीड़िता को त्वरित […]

पुणे : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि उन्होंने फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले में सरकारी वकील के रुप में पेश होने के लिए प्रख्यात फौजदारी वकील उज्ज्वल निकम से अनुरोध किया है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में की जायेगी ताकि पीड़िता को त्वरित न्याय मिल सके.’’ पीटीआई द्वारा निकम से संपर्क किये जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कुछ मिनट पहले मुझे फोन किया था तथा मैंने मामला लेने पर सहमति जतायी थी.’’ उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने भी इस मामले के सिलसिले में उनसे बातचीत की थी तथा उन्होंने राज्य की ओर से पेश होने पर अपनी सहमति जतायी थी. मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनुरोध किया कि पीड़िता की निजता की रक्षा की जानी चाहिए.

चव्हाण ने कहा, ‘‘राज्य इस मामले में सर्वोत्तम कानूनी प्रतिभा को लेना चाहता है तथा यह भी चाहता है कि फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार में दोषियों को अधिकतम सजा मिले.’’ एक अंग्रेजी पत्रिका में काम करने वाली 23 वर्षीय पीड़िता के साथ 22 अगस्त को शक्ति मिल्स के सूनसान पड़े परिसर में सामूहिक बलात्कार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें