मुम्बई : मेट्रो शहर मुम्बई में एक युवा फोटो पत्रकार से बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के तीन दिन बाद मुम्बई पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब वह उस मोबाइल फोन की तलाश में जुटी हुई है जिसका इस्तेमाल इस अपराध की तस्वीरें खींचने के लिए किया गया था.
सामूहिक बलात्कार की इस वारदात ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है. मध्य मुम्बई के अग्रिपाड़ा का रहने वाला मोहम्मद कासिम हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली को तड़के सवा चार बजे मुम्बई सेंट्रल से गिरफ्तार किया गया जबकि उसके सहयोगी सिराज रहमान खान (24) को कल रात गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 30 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है.
अपराध शाखा के अधिकारियों ने अन्य आरोपी सलीम अंसारी को आज दिल्ली से गिरफ्तार किया. उसे मुम्बई ले जाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि रिमांड में लेने के लिए कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
27 वर्षीय अंसारी को पश्चिमोत्तर दिल्ली के भारत नगर से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह राजधानी दिल्ली स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुम्बई की अपराध शाखा का एक दल आज भारत नगर पुलिस थाना पहुंचा और एक क्षेत्र के बारे में जानकारी मांगी जिसके बारे में उनके पास सूचना थी कि अंसारी वहां आएगा.
उसे तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह यहां अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था.’’ अंसारी को चिकित्सकीय जांच के लिए दिल्ली स्थित बाबू जगजीवन राम स्मृति अस्पताल ले जाया गया. उसे दोपहर बाद मुम्बई ले जाया जाएगा.
इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हुई थी. विजय जाधव और चांद बाबू सत्तार शेख को कल अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने दोनों को 30 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
एक अंग्रेजी पत्रिका की 23 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ बृहस्पतिवार की शाम मध्य मुम्बई के परेल क्षेत्र स्थित सुनसान शक्ति मिल्स परिसर में उस समय कथित बलात्कार किया गया जब वह वहां अपने एक पुरुष सहकर्मी के साथ एक एसाइनमेंट पर गई थी.
आरोपियों ने पीड़िता के सहकर्मी के हाथ बेल्ट से बांध दिए थे. वे पीड़िता को झाड़ियों में ले गए और लड़की को बीयर की टूटी बोतल उसकी गर्दन पर रखकर उससे बलात्कार किया. आरोपियों ने इस घृणित कृत्य की मोबाइल से तस्वीरें भी खींच लीं और पीड़िता को चेतावनी दी कि यदि उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वे तस्वीरों को सार्वजनिक कर देंगे.
पुलिस ने आज अदालत को बताया कि कासिम बंगाली जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहा है. वह इसका खुलासा नहीं कर रहा है कि उसने और उसके मित्रों ने वह मोबाइल फोन कहां छुपा रहा है जिससे पीड़िता की तस्वीरें ली गई थीं. पुलिस ने रिमांड अर्जी में कहा कि कासिम ने अपराध में अपनी कथित भूमिका स्वीकार कर ली है.
पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि उन्हें बीयर की टूटी बोतल मिली है जिसका इस्तेमाल पीड़िता को धमकाने के लिए किया गया. पुलिस ने बताया कि उसने बोतल घटना स्थल से बरामद की है.
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें धारा 376 डी, 342, 506 (2) और 34 शामिल है. आरोपियों मोहम्मद कासिम उर्फ कासिम बंगाली और सिराज रहमान खान को अपराध शाखा के अधिकारियों ने अदालत में आज पेश किया. मजिस्ट्रेट ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कोई वकील रखा है और क्या उनकी पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है तो उन्होंने इसका जवाब न में दिया.
अपराध शाखा के अधिकारियों ने अदालत को बताया कि आरोपियों से अपराध में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करने की जररत है. उन्होंने यह भी कहा कि पहचान परेड इसके बावजूद जरुरी होगी और उनकी हिरासत जरुरी है क्योंकि जांच अभी भी जारी है. सुनवायी के बाद अपराध शाखा के अधिकारी आरोपियों को ले गए.
चौथे आरोपी कासिम बंगाली को कल देर रात मुम्बई से गिरफ्तार किया गया, जबकि पांचवें आरोपी सलीम अंसारी को आज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में पांचवें और अंतिम आरोपी अंसारी को मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया जिसे मुम्बई लाया जा रहा है. इस घटना को लेकर देश में आक्रोश फूट पड़ा और इसने राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 16 दिसंबर को चलती बस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना की याद दिला दी. अंसारी को दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
इस बीच फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में दो आरोपियों को आज एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिन्होंने उन्हें 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को इस गिरफ्तारी के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इससे पूर्व, पुलिस ने कल दो आरोपियों..विजय जाधव और सिराज रहमान को गिरफ्तार किया था. एक अन्य आरोपी चांद बाबू सत्तार शेख उर्फ मोहम्मद अब्दुल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. विजय और चांद को कल अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.