एटा (उप्र) : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा कि विहिप की 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा रुकवाने में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है.खुर्शीद ने संवादाताओं से कहा, ‘‘विहिप की 84 कोसी परिक्रमा पर रोक लगवाने में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं..यह रोक समाजवादी पार्टी की सरकार ने लगायी है.’’उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति या देशवासी को अधिकार है कि उसके धर्म की जो भी व्यवस्था है सरकार उसका सम्मान करे.
मैं यह समझता हूं कि इसमें किसी की दो राय नहीं हो सकती. लेकिन धर्म को राजनीति बना लिया जाए और राजनीति का एक साधन बना लिया जाए हम इसका विरोध करते हैं.’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने, लेकिन अंतिम निर्णय उन्हीं को करना हैं.
पाक सीमा पर आये दिन युद्धविराम का उल्लंघन करने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैनिक भी उसका जवाब दे रहे हैं ताकि कोई ये न समझेकि हम कमजोर हैं और सुरक्षा करने में हमारा संकल्प मजबूत नहीं है.’’