नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने आज पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधी मारन को एयरसेल मैक्सिस केस में उनके 742 करोड की संपत्ति को कुर्क किया. एयरसेल मैक्सिस केस में दयानिधि और कलानिधि के अलावा छह अन्य को आरोपी बनाया गया है.
पिछले वर्ष 29 अगस्त को सीबीआई ने इस मामले में 151 गवाहों के नाम के साथ 655 दस्तावेज प्रस्तुत किये थे. सीबीआई ने इसमें आरोप लगाया था कि दयानिधि मारन ने चेन्नई के टेलिकॉम प्रमोटर सी शिवशंकरन को एयरसेल और मैक्सिस ग्रुप को 2006 में दबाव डालकर शेयर बेचने का प्रयास किया.
सीबीआई ने चार्जशीट में दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि मारन के अलावा टी आनंद कृष्णन , मलेशियाई नेशनल ऑगस्टस राल्फ मार्शल और चार फर्मों – सन डायरेक्ट टीवी प्राइवेट लिमिटेड, मैक्सिस कम्युनिकेशन बरहेड, दक्षिण एशिया एंटरटेनमेंट होल्डिंग लिमिटेड और एस्ट्रो ऑल एशिया नेटवर्क पीएलसी को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.