नयी दिल्लीः भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज जापानी विदेश मंत्री फूमियो किशिदा से मुलाकात की. इस मुलाकात में जापानी विदेश मंत्री ने भारत और जापान के बीच समान रुचियों के विषयों पर जोर दिया. इन्होंने जापान की तरफ से भारत के साथ समुद्री सुरक्षा सहित रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढाने पर रुचि दिखायी. श्री किशिदा ने कहा कि जापान भारत के साथ आर्थिक सहयोग को और बढाना चाहता है और वह चाहता है कि दोनों देश क्षेत्रीय सहयोग को भी बढावा दे.
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के जापान के इस पहल का स्वागत किया और कहा कि जापान रक्षा उपकरणों और तकनीकी सेक्टर में सहयोग के अलावा भारत के मेक इन इंडिया विजन का भी एक अहम सहयोगी है.
गौरतलब है कि भारत का जापान के साथ काफी महत्वपूर्ण संबंध है. और यह इस बात से भी स्पष्ट होता है कि रक्षा मंत्री बनने के बाद मनोहर पर्रिकर ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए जापान को चुना.