इंफाल : प्रतिबंधित कांगलईपक कम्युनिस्ट पार्टी-नोंगड्रेन खोमबा (केसीपी-एनके) गुट के सात उग्रवादियों ने अपने हथियारों के साथ मणिपुर में अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों में केसीपी-एनके के स्वयभूं प्रमुख लैशराम गुनामनी उर्फ गुरु और इस संगठन के महासचिव तैबंग गनबा ने मंगलवार को अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
उन्होंने दो एके 47 राइफल्स, एक कार्बाइन और चार पिस्तौलें सौंपी हैं. गनबा ने संवाददाताओं को बताया कि शांति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उन्होंने हथियार डाले हैं। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में इस संगठन के 30 और कैडर भी अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हैं. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस समय 20 से अधिक उग्रवादी संगठन सक्रिय है.