नयी दिल्ली : पिछले कई महीने से अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक 55 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय लड़की की चिकित्सीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर व्यक्ति को कल गिरफ्तार किया गया.
यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने बुधवार को अपनी मां को इसकी जानकारी दी. उत्तरी दिल्ली के कांझावाला में घर में जब उसकी मां मिलने के लिए आयी तब उसने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपने पिता के साथ रह रही थी. एक साल पहले माता–पिता अलग–अलग रहने लगे थे.