मुम्बई: आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों- प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने को अनुचित करार देते हुए आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने आज दोनों को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया.
अठावले ने यहां संवाददाताओं से कहा, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत में अहम भूमिका रही थी. उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल देना उनके साथ अन्याय है. मैं उन्हें आरपीआई में आने और उसका हिस्सा बनने का न्यौता देता हूं. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि आरपीआई की स्थापना डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के सिद्धांतों के आधार पर हुई और वह आम आदमी की पार्टी है.
भूषण और यादव को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया. दोनों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया.