18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया गांधी ने रायबरेली में किसानों का हालचाल पूछा, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश में हुई वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसल तथा बछरावा में हुए ट्रेन हादसे के शिकार लोगों को सांत्वना देने के लिए आज रायबरेली पहुंची. उन्होंने लोगों का हालचाल पूछा और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. सांसद सोनिया गांधी आज […]

रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश में हुई वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसल तथा बछरावा में हुए ट्रेन हादसे के शिकार लोगों को सांत्वना देने के लिए आज रायबरेली पहुंची. उन्होंने लोगों का हालचाल पूछा और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

सांसद सोनिया गांधी आज सुबह यहां पहुंचने के बाद सीधे बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए भारी नुकसान की जानकारी लेने के लिए पचवर गांव पहुंची और किसानों की समस्याओं को सुना. किसानों ने बताया कि उनकी पूरी फसल नष्ट हो गयी है और अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सर्वे करने तक नहीं आया है.

सोनिया गांधी ने बन्दीपुर और शिवपुरी गांव भी जाकर किसानों से उनकी फसल को हुए नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की. यहां किसानों ने सोनिया को खेतों में नष्ट हुई फसल भी दिखायी और कहा कि वह इस दैवी आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और उनकी गेहूं और सरसों की सारी फसल नष्ट हो गयी है.

किसानों ने सोनिया गांधी से यह भी शिकायत की कि यहां लगे हुए ट्रयूबबेलों में पानी न आने से भी उनको बहुत परेशानी हो रही है और शासन -प्रशासन द्वारा न तो कोई सहयोग किया जा रहा है और न ही उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है.

सोनिया गांधी ने किसानों की न केवल समस्याओं को सुना बल्कि खेतों में नष्ट हुई फसल को भी देखा और किसानों को भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर सरकार पर दवाब बनायेगी ताकि किसानों को उनकी नष्ट हुई फसल का समुचित मुआवजा मिल सके.

सोनिया गांधी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जल्दी ही सर्वे करा कर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करायेगी. कांग्रेस सांसद किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद शहर के सर्वोदय नगर गयीं जहां वे कुछ दिन पहले ट्रेन हादसे में मारे गये शिवेन्द्र सिंह के घर जाकर परिजनों से मिलीं. इसके साथ ही उन्होंने उतरपारा गांव में ट्रेन हादसे में मरे गये एक ही परिवार के तीन लोगों के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया और उन्हें संत्वना दी. इस परिवार में जाने माने कथक नृतक शीतला प्रसाद मिश्र की भी हादसे में मृत्यु हो गयी थी.

सोनिया गांधी ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों से यह भी जानना चाहा कि क्या केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद मिली है. मृतकों के परिजनों ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ तो मदद मिल गयी है लेकिन ,राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. इसी दौरान हादसे में विकलांग हुए धनन्जय की हालत देखकर सोनिया गांधी भावुक हो गयीं और उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी कि बच्चे का पूरा इलाज हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें