नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत कंप्यूटर है तो कांग्रेस इसका डिफाल्ट प्रोग्राम है.राहुल ने पार्टी राज्य इकाइयों, एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के मूलतत्व को समेटे हुए है.
ऐसे में जब नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे हैं, राहुल ने अपनी पार्टी के लोगों को सलाह दी कि यह देश गुस्से और आक्रमकता को पसंद नहीं करता.
उन्होंने कहा, अगर भारत कंप्यूटर है तो इसका डिफाल्ट प्रोग्राम कांग्रेस है. कांग्रेस भारत के स्वभाव को प्रकट करती है. यहां गुस्से और आक्रमकता को पसंद नहीं किया जाता.