24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम बापू ने खुद की तुलना बुद्ध से की !

जोधपुरःनाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोपों से संकट में घिरे विवादास्पद आसाराम ने खुद को निर्दोष बताया है और आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. आसाराम ने कहा, ‘भगवान बुद्ध ने भी इस तरह के आरोपों का सामना किया था और मैं भी उनका सामना कर रहा हूं. लेकिन […]

जोधपुरःनाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोपों से संकट में घिरे विवादास्पद आसाराम ने खुद को निर्दोष बताया है और आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.

आसाराम ने कहा, ‘भगवान बुद्ध ने भी इस तरह के आरोपों का सामना किया था और मैं भी उनका सामना कर रहा हूं. लेकिन सचाई सामने आएगी. मैं अपने अनुयायियों से शांत रहने, धैर्य रखने और यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि लड़की के परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.’

गौरतलब है कि नाबालिग लड़की के माता पिता ने 20 अगस्त को दिल्ली में कमला मार्केट पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. आरोप लगाया गया था कि आसाराम ने प्रेत भूत का साया उतारने के नाम पर नाबालिग के साथ रेप किया.

पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप मामले में उन्होंने पीड़ित लड़की के चरित्र पर ही सवाल खड़े किए थे और कहा था कि यदि लड़की हमलावरों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती और उन्हें अपना भाई बना लेती तो शायद उनका दिल पसीज जाता है और वे उसे छोड़ देते.

पुलिस अब आसाराम से उनके अहमदाबाद के आश्रम में पूछताछ करने की योजना बना रही है.पुलिस कमिश्नर बी जे जोसेफ ने भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मणई आश्रम का दौरा किया. उनका कहना है कि जल्द ही उनकी टीम आसाराम से पूछताछ करने जाएगी.उन्होंने कहा कि मणई गांव में जिस जमीन पर आश्रम बना है, उसके मालिक ने भी उस स्थान पर लड़की और उसके माता-पिता की मौजूदगी की पुष्टि की है.

आसाराम को प्रवास स्थल सील

उधर जोधपुर स्थित आसाराम के उन दोनों कमरों को पुलिस ने सील कर दिया है जहां आसाराम प्रवास करते थे. दोनों कमरे आश्रम परिसर में ही हैं.

मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने पुलिस प्रमुख को यौन शोषण मामले की गंभीरता से और निष्पक्ष जांच करने को कहा है.उन्होंने कहा कि जांच में जो भी भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कीजाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें