27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय नौसेना का विमान हादसे का शिकार, तलाशी जारी

पणजी : भारतीय नौसेना का विमान गोवा में रात 11 बजे हादसे का शिकार हो गया. भारतीय नौसेना का सर्विलांस विमान उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वह उड़ान भर रहा था.टीवी रिपोर्ट के अनुसार इसमें पायलट के साथ दो अधिकारी सवार थे. नौसेना का यह विमान रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और […]

पणजी : भारतीय नौसेना का विमान गोवा में रात 11 बजे हादसे का शिकार हो गया. भारतीय नौसेना का सर्विलांस विमान उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वह उड़ान भर रहा था.टीवी रिपोर्ट के अनुसार इसमें पायलट के साथ दो अधिकारी सवार थे. नौसेना का यह विमान रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और हादसे के वक्त साउथ वेस्ट गोवा में 25 नॉटिकल माइल्स पर उड़ान भर रहा था.

Undefined
भारतीय नौसेना का विमान हादसे का शिकार, तलाशी जारी 2


इस विमान के हादसे के बाद एक व्यक्ति को बचा लिया गया है जबकि दो अधिकारी अभी भी लापता हैं. नौसेना द्वारा बड़े स्तर पर सर्च और बचाव ऑपरेशन जारी है जिसमें 6 युद्धपोत और कई विमान लगाए गए हैं.हादसे का जायजा लेने नेवी चीफ आर के धवन गोवा रवाना हो गये हैं.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने नई दिल्ली में कहा, ‘‘एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है. दो अन्य अधिकारियों का पता लगाने के लिए तलाशी जारी है जिसमें एक पायलट और एक पर्यवेक्षक शामिल है.’’ शर्मा ने कहा कि बचाकर निकाले गए अधिकारी कमांडर निखिल जोशी गंभीर रुप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. नौसेना के बयान में कहा गया है कि गोवा स्थित नौसेना वायु स्टेशन का विमान के साथ रात 10 बज कर दो मिनट पर सम्पर्क टूट गया था.

नौसेना के बयान में कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि इसके तत्काल बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन स्थिति का जायजा लेने के लिए गोवा रवाना हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि नौसेना में दुर्घटनाओं की श्रृंखला में यह ताजा मामला है. कुछ महीने पहले आंध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम के पास एक टारपीडो पोत डूब गया था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. अगस्त 2013 में 18 नाविकों की उस समय मौत हो गई थी जब आईएनएस सिंधुरक्षक में आग लग गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें