चांडिल में हुई दुर्घटना
रांची : जमशेदपुर से रांची आने के क्रम में चांडिल के समीप मंगलवार की रात भोजपुरी सिने स्टार व गायक मनोज तिवारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
मनोज तिवारी व उनके साथ के लोगों को किसी तरह गंभीर चोट नहीं आयी है. बताया जाता है कि चांडिल के समीप चार गाड़ियों के आपस में टकराने के कारण दुर्घटना हुई. दुर्घटना में मनोज तिवारी को भी हल्की चोट लगी है. उनके हाथ में मोच आ गयी है. बारिश के कारण गाड़ी धीरे चलायी जा रही थी, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया.