23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सामूहिक बलात्कार के दोषी की आवाज घर घर में है”

नयी दिल्ली : बीबीसी की प्रतिबंधित डाक्यूमेंटरी इंडियाज डाटर्स के सह निर्माता ने आज 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड के अभियुक्तों में से एक का साक्षात्कार लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उसकी आवाज देशभर में बहुत से ड्राइंग रुमों में पायी जा सकती है और इसे अलग करके नहीं देखा जाना […]

नयी दिल्ली : बीबीसी की प्रतिबंधित डाक्यूमेंटरी इंडियाज डाटर्स के सह निर्माता ने आज 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड के अभियुक्तों में से एक का साक्षात्कार लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उसकी आवाज देशभर में बहुत से ड्राइंग रुमों में पायी जा सकती है और इसे अलग करके नहीं देखा जाना चाहिए.

ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडविन के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले दिबांग ने कहा कि दोषी मुकेश सिंह हमारे समाज का एक हिस्सा था और ऐसी मानसिकता का पर्दाफाश करने की जरुरत थी. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इस बयान की कई प्रकार से व्याख्या की जा सकती है लेकिन मेरे लिए मुकेश हमारे समाज का एक हिस्सा है. वह हम में से एक है. हम उसके बारे में क्यों बात नहीं करना चाहते ? मैं आपको ड्राइंग रुमों में ले जाउंगा और आपको उस जैसे कई लोग मिलेंगे.

दिबांग इंडियन वीमेंस प्रेस कोर में एक परिचर्चा में भाग ले रहे थे जिसमें सेंटर फोर वीमेंस डेवलपमेंट स्ट्डीज की निदेशक इंदु अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार पामेला फिलिपोस, पीसीआई सदस्य राजीव रंजन नाग , एआईडीडब्ल्यूए की महासचिव जगमति सांगवान और अधिवक्ता अरविंद गौड ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें