नयी दिल्ली : बीबीसी की प्रतिबंधित डाक्यूमेंटरी इंडियाज डाटर्स के सह निर्माता ने आज 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड के अभियुक्तों में से एक का साक्षात्कार लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उसकी आवाज देशभर में बहुत से ड्राइंग रुमों में पायी जा सकती है और इसे अलग करके नहीं देखा जाना चाहिए.
ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडविन के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले दिबांग ने कहा कि दोषी मुकेश सिंह हमारे समाज का एक हिस्सा था और ऐसी मानसिकता का पर्दाफाश करने की जरुरत थी. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इस बयान की कई प्रकार से व्याख्या की जा सकती है लेकिन मेरे लिए मुकेश हमारे समाज का एक हिस्सा है. वह हम में से एक है. हम उसके बारे में क्यों बात नहीं करना चाहते ? मैं आपको ड्राइंग रुमों में ले जाउंगा और आपको उस जैसे कई लोग मिलेंगे.