नयी दिल्ली: दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किए जाने के बीच विपक्षी भाजपा ने आज प्रदर्शन किया और गरीबों को दिए जाने वाले अनाज में भारी कमी किए जाने का आरोप लगाया.
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रवेश वर्मा सहित कई नेता उस वक्त घायल हो गए जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर वितर करने के लिए पानी का बौछार किया.दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से तालकटोरा स्टेडियम तक मार्च निकाला. पार्टी ने खाद्य सुरक्षा योजना और प्याज संकटको लेकर विरोध किया.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जरुरी वस्तुओं की कीमतों की निगरानी नहीं करके लाखों घरों को लूट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल दिल्ली सरकार की ओर से शुरु की गई दिल्ली अन्नश्री योजना पूरी तरह विफल रही है.