30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर परेशानी से बचना है तो भारतीय रेलवे के चार अहम बदलावों के बारे में जान जाइए आप

नयी दिल्ली : रेलमंत्री सुरेश प्रभु खुद को भारतीय रेल का कायकल्प करने के प्रति संकल्पवान दिखा रहे हैं. वे रेलवे में अहम बदलाव करने वाले शख्स साबित भी हो सकते हैं. हालांकि उनके नेतृत्व में रेल मंत्रलय ने हाल में कुछ अहम फैसले लिये हैं, जो यात्रियों के लिए फायदेमंद भी है और उनकी […]

नयी दिल्ली : रेलमंत्री सुरेश प्रभु खुद को भारतीय रेल का कायकल्प करने के प्रति संकल्पवान दिखा रहे हैं. वे रेलवे में अहम बदलाव करने वाले शख्स साबित भी हो सकते हैं. हालांकि उनके नेतृत्व में रेल मंत्रलय ने हाल में कुछ अहम फैसले लिये हैं, जो यात्रियों के लिए फायदेमंद भी है और उनकी कमर पर जोट करने वाला भी. आइए हम उन फैसलों के बारे में जानें :
1. भरतीय रेल ने इसी एक अप्रैल से प्लेटफॉर्म शुल्क पांच रुपये से बढा कर 10 रुपये करने का निर्णय लिया है. यानी अपने परिजनों को स्टेशन छोडने जाने वालों या परिजनों को रिसीव करने जाने वालों को अब इसके लिए दोगुणा शुल्क देना होगा. रेलवे के इस फैसले से निश्चित रूप से आम आदमी की कमर पर चोट पडी है.
2. रेलवे ने आम आदमी के लिए अपना सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 जारी किया है. यह फैसला रेल यात्रियों के लिए बडी राहत लेकर आयेगा. इससे महिला व बुजुर्ग यात्रियों को विशेष लाभ होगा. कई बार लोगों को रेल सफर में र्दुव्‍यवहार, परेशानियों व असुरक्षा का सामना करना पडता है. ऐसे में अब नये हेल्पलाइन नंबर से असुरक्षा की यह स्थिति कम होगी.
3. रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए पैसेंजर हेल्पलाइन नंबर 138 भी जारी किया है. मुश्किल घडी में यह हेल्पलाइन नंबर यात्रियों की परेशानी दूर कर सकेगा. इसका लाभ हर तरह के यात्रियों सफर के दौरान होने वाली विभिन्न तरह की परेशानियों में उठायेंगे.
4. राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण ने भी भारतीय रेलवे के हित में एक अहम फैसला सुनाया है. न्यायाधीकरण ने कहा है कि जो भी व्यक्ति रेलवे संपत्ति पर कूडा कचरा फेंकेगा उस पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा. यह फैसला खास कर उन लोगों को ध्यान में रख कर सुनाया गया है, जो रेल लाइन के किनारे रहते हैं और घर के कचरे को रेलवे लाइन पर फेंक देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें