मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे में कोई अड़चन नहीं है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘अगर हम 2004 और 2009 के आम चुनावों के लिए बैठकें कर सकते हैं, तो 2014 लोकसभा चुनावों के लिए वार्ता की मेज पर बैठने में क्या समस्या है.’’
हाल में केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि कांग्रेस और राकांपा दोनों लोकसभा चुनावों के लिए ‘‘26:22 फार्मला’’ बरकरार रखेंगी. ठाकरे ने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि क्यों चर्चा नहीं की जानी चाहिए. इस बार भी वार्ता होनी चाहिए.’’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि केंद्रीय स्तर पर कोई चर्चा और फैसला हुआ है.