21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार रेल दुर्घटना : भाजपा ने नीतीश सरकार को दोषी बताया

नयी दिल्ली : बिहार के खगडिया जिले में हुए रेल हादसे के लिए नीतीश कुमार सरकार और रेल मंत्रालय को दोषी ठहराते हुए भाजपा ने मामले की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला चलाने की आज मांग की. भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने संसद परिसर में पार्टी की […]

नयी दिल्ली : बिहार के खगडिया जिले में हुए रेल हादसे के लिए नीतीश कुमार सरकार और रेल मंत्रालय को दोषी ठहराते हुए भाजपा ने मामले की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला चलाने की आज मांग की.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने संसद परिसर में पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में कहा, रेल मंत्री (मल्लिकार्जुन खडगे) ने कहा है कि बिहार प्रशासन ने खगडि़या जिले के धमारा घाट रेलवे स्टेशन के पास लगे मेले के बारे में उसे पहले से जानकारी नहीं दी थी। प्रसाद ने कहा कि राज्य प्रशासन की ओर से ऐसा नहीं किया जाना अत्यंत गंभीर मामला है. साथ ही कहा कि रेलवे स्टेशनों के पास इस तरह के मेले लगने या अन्य आयोजन होने पर राज्य प्रशासन को रेलवे को सूचित करना होता है ताकि ट्रेनों के आवागमन और उसकी रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके.

उन्होंने रेलवे को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हर स्टेशन को आसपास की गतिविधियों की जानकारी होती है. ऐसे में उसने धमारा घाट के निकट लगे मेले पर संज्ञान लेकर एहतियाती कदम क्यों नहीं उठाये.

उल्लेखनीय है कि धमारा घाट रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर 37 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से ज्यादातर कांवरिये थे.

प्रसाद ने कहा कि जांच में जो लोग भी दोषी पाये जायें, उनके खिलाफ सख्त आपराधिक मामला चले और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजे के साथ घायलों के अच्छे उपचार की व्यवस्था हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें