पुंछ (जम्मू कश्मीर): जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर हमीरपुर एवं बालाकोट सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी शुरु कर दी और मानकोट एवं मेंढ़र क्षेत्र में नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया. सेना के एक अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी है.
रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने आज कहा, कल रात पुंछ में नियंत्रण रेखा पर हमीरपुर एवं बालाकोट सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर गोलाबारी शुरु कर दी है. उन्होंने ( पाक सैनिकों ) मोर्टार दागे और आरपीजी एवं स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की और भारतीय सैनिकों ने भी उसका करारा जवाब दिया.
इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी होती रही और यह रात भर और सुबह भी रुक- रुक कर जारी रही.