19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

272 सीट जीतेगी भाजपा : राजनाथ

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. पार्टी को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए समाज के सभी वर्गो को जोड़ने तथा अपने जनाधार का विस्तार करने में जुट जाना चाहिए. लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां हुई […]

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. पार्टी को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए समाज के सभी वर्गो को जोड़ने तथा अपने जनाधार का विस्तार करने में जुट जाना चाहिए.

लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों की बैठक में मोदी ने कहा कि जनता को भाजपा ही विकल्प के रूप में नजर आ रही है. पर, इस अवसर को अपने पक्ष में बदलना बड़ी चुनौती है. इसके लिए बूथ स्तर पर जनता तक पंहुच बना कर उससे जुड़ना होगा. बैठक में एलके आडवाणी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, मोदी ने कहा कि जनाधार का विस्तार ही मुख्य मुद्दा है. इसके लिए गहराई से योजनाएं बनायें.

272 सीट जीतेगी भाजपा : राजनाथ

बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 272 सीट लायेगी. उन्होंने कहा, ‘हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आगामी चुनाव में भाजपा अपने बूते मिशन 272-प्लस को पायेगी.’ सिंह ने कहा कि आज आसमान छूती मंहगाई, रसातल में गिरता रुपया, बढ़ता भ्रष्टाचार और ध्वस्त होती अर्थव्यवस्था सब कांग्रेस व अर्थशास्त्री पीएम की गलत नीतियों का परिणाम है. देश की आंतरिक सुरक्षा बेहाल है, तो बाह्य सुरक्षा खतरे में है. पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों में 18 बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर चुका है, लेकिन कांग्रेस सरकार उसे दो टूक जवाब देने की स्थिति में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें