21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेशभैयाजी फिर से चुने गए आरएसएस महासचिव, राममाधव ने दी बधाई

नागपुर: सुरेशभैयाजी जोशी आज अगले तीन साल के लिए सर्वसम्मति से तीसरी बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव चुने गए. उनका कार्यकाल मार्च, 2018 तक होगा.आज यहां संघ की नीति निर्धारिक समिति अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में जोशी को देशभर से आए 1400 प्रतिनिधियों द्वारा इस पद के लिए चुना गया. आरएसएस […]

नागपुर: सुरेशभैयाजी जोशी आज अगले तीन साल के लिए सर्वसम्मति से तीसरी बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव चुने गए. उनका कार्यकाल मार्च, 2018 तक होगा.आज यहां संघ की नीति निर्धारिक समिति अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में जोशी को देशभर से आए 1400 प्रतिनिधियों द्वारा इस पद के लिए चुना गया.
आरएसएस हर तीन साल पर देशभर की अपनी शाखाओं के प्रतिनिधियों की अति महत्वपूर्ण बैठक में अपने एकमात्र महासचिव का चुनाव करता है.जोशी पिछले छह साल से आरएसएस महासचिव (सरकार्यवाह) हैं. सरकार्यवाह आरएसएस में संघ प्रमुख के बाद दूसरा स्थान है.
जोशी अब संयुक्त महासचिवों की अपनी टीम चुनेंगे. फिलहाल उनके तीन संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, सुरेश सोनी और कृष्णगोपाल हैं.आरएसएस के शीर्ष नेताओं ने पुनर्निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी. भाजपा महासचिव राममाधव ने भी उन्हें बधाई दी.

Bhayyaji Joshi re-elected Sarkaryavah – Gen. Secretary of RSS for next 3 years. Abhinandan n respects

— Ram Madhav (@rammadhavbjp) March 14, 2015

इससे पहले यहां प्रतिनिधिसभा की बैठक में जोशी ने संघ प्रतिनिधियों के सामने अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की ओर सालभर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया. तीन दिवसीय बैठक कल शुरु हुई थी जिसका समापन कल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें