जम्मू: पिछले दो दिन से रुकी अमरनाथ यात्राआज फिर शुरु हो गई.255 श्रद्धालुओं के जत्थे को जम्मू से अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना किया गया.खराब मौसम के कारण 15 अगस्त से जम्मू से यात्रा रोक दी गई थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुल 255 श्रद्धालु भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। इनमें 145 पुरुष, 30 महिलाएं, आठ बच्चे और 72 साधु शामिल थे.
उन्होंने बताया कि सात वाहनों में सवार श्रद्धालु यात्री निवास से सुबह चार बजकर 55 मिनट पर रवाना हुए. इससे पहले साम्प्रदायिक दंगों और जम्मू क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मेंकर्फ्यूके कारण यात्रा तीन दिन के लिए रोक दी गई थी, जो 13 अगस्त को दोबारा शुरु हुई.