आगर मालवा (मप्र): कांग्रेसनीत केंद्र की संप्रग सरकार पर देश के आत्म सम्मान की रक्षा करने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संप्रग सरकार के राज में पाकिस्तान सहित अन्य छोटे देशों के साथ देश के गौरव से समझौता किया गया.
मुख्यमंत्री ने आज यहां प्रदेश के नवगठित 51वें जिले ‘आगर मालवा’ का लोकार्पण करते हुए एक समारोह में कहा, ‘‘कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के कार्यकाल में देश के आत्मसम्मान को तब जबर्दस्त ठेस पहुंची थी, जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे जवानों के सिर काट लिए और छोटे-छोटे देश तक अब हमें आंखें दिखा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, देश के आत्मसम्मान की रक्षा करने में असफल रही है. अब समय आ गया है, जब हम सब भारत को दुनिया का एक मजबूत, आत्मनिर्भर और यशस्वी देश बनाने में जुट जाएं. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के 55 साल के राज और भाजपा के दस साल के राज की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा राज के दौरान पांच गुना अधिक तरक्की हुई है.
चौहान ने भाजपा सरकार के दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए खाद्य सुरक्षा, सड़कों की हालत, बिजली और किसानों को बिना ब्याज कृषि रिण देने जैसी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के हालात बेहतर हुए हैं.