बड़ोदरा : स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का इस्तेमाल प्रधानमंत्री और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने के लिए करने पर कांग्रेस के कई नेताओं नेनरेंद्र मोदीकी आलोचना की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी बौखला गये हैं. उन्होंने कहा कि मोदी बौखलाहट में अपनी तुलना प्रधानमंत्री से करने लगे हैं.
वहीं वरिष्ठ नेता सुधाकर रेड्डी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे प्रधानमंत्री से माफी मांगें.रेड्डी ने यहां कहा कि नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस जैसे समारोह का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए किया. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
कल रात रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के उस बयान का स्वागत किया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन नेताओं को एक दूसरे की आलोचना नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने मोदी को कारपोरेट मुख्यमंत्री करार दिया.