17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात हस्तियों को ‘राजस्थान रत्न’ सम्मान देने की घोषणा

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्य की सात हस्तियों को राजस्थान रत्न 2013 देने और अगले वर्ष से राजस्थान रत्न सम्मान चयन के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की. ‘जयपुर फुट’ के लिए काम कर रहे डा. डी आर मेहता, स्व नगेन्द्र सिहं :विधि:, पर्यावरण क्षेत्र में स्व कैलाश […]

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्य की सात हस्तियों को राजस्थान रत्न 2013 देने और अगले वर्ष से राजस्थान रत्न सम्मान चयन के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की.

जयपुर फुटके लिए काम कर रहे डा. डी आर मेहता, स्व नगेन्द्र सिहं :विधि:, पर्यावरण क्षेत्र में स्व कैलाश सांखला को, कला एवं साहित्य क्षेत्र में स्व हसरत जयपुरी को, रेडियों एवं दूरदर्शन क्षेत्र में जसदेव सिहं, वाद्य कला क्षेत्र में पं राम नारायण को एवं लोक गायन क्षेत्र में स्व गौरी देवी को राजस्थान रत्न 2013 पुरस्कार के लिए चुना गया है.

गहलोत ने यह घोषणा रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित स्वर्णजयन्ती समारोह में की. राजस्थान सरकार राजस्थान रत्न सम्मान के तहत एक लाख रुपये का चैक, प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है. राजस्थान सरकार ने गत वर्ष से भारत रत्न की तर्ज पर यह सम्मान देना शुरु किया है. राज्यपाल आगामी दिनों एक समारोह में यह सम्मान प्रदान करेंगी.

अगले वर्ष से पुरस्कार प्राप्त करने वालों के नामों का चयन अन्तर्राष्टीय न्यायालय के न्यायाधीश दलबीर भंडारी की अध्यक्षता वाली समिति करेगी. मुख्यमंत्री, कला एवं संस्कृति मंत्री इसमें सदस्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें