नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों के मद्देनजर नई दिल्ली, निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग और मरीजों की मांग पर टिकट की बिक्री की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि साथ ही किसी अकेली महिला या बच्चे के साथ यात्रा कर रही महिला को भी यह सुविधा उपलब्ध होगी.