मेरठ : पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही भाई की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया.
पुलिस शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर आरोपी हमलावर अभियुक्त की तलाश कर रही है.
घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दांदूपुर गांव में रविवार देर रात हुई. जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मृतक युवक का नाम बाबू (25) पुत्र संत निवासी दांदूपुर, थाना फलावदा है. संत के तीन पुत्रों में बाबू सबसे छोटा था. रविवार देर रात को गेंहू के बंटवारे को लेकर बड़े भाई कालू से बाबू का विवाद हो गया. गुस्से में कालू ने बाबू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.