27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादास्पद बयान को लेकर जदयू नेताओं ने मोदी पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के विवादास्पद बयान को लेकर राज्यसभा में आज जनता दल यू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह इन सब में शामिल हैं या उनका रूतबा नहीं चल रहा है.जदयू के पवन वर्मा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए […]

नयी दिल्ली : भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के विवादास्पद बयान को लेकर राज्यसभा में आज जनता दल यू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह इन सब में शामिल हैं या उनका रूतबा नहीं चल रहा है.जदयू के पवन वर्मा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा को अपने और संबद्ध संगठनों के बीच अंतर स्पष्ट करना होगा. उन्होंने प्रवीण तोगड़िया और साध्वी प्राची के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ भाजपा एवं विहिप नेताओं के बयान सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैथोलिक ईसाइयों के एक सम्मेलन में कहा था कि सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके विपरीत विहिप के विराट हिंदू सम्मेलन में घोषणा की गयी कि घर वापसी कार्यक्रम जारी रहेगा.
वर्मा ने कहा कि असम में अल्पसंख्यकों के बीच भय की भावना पैदा करने का प्रयास किया गया जबकि मुस्लिमों एवं ईसाइयों से इस बात को मानने के लिए कहा जा रहा है कि उनकी मूल धारा हिंदू है.
उन्होंने भाजपा के एक नेता के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुस्लिम एवं ईसाई देश में रह सकते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मूलधारा हिंदू है.वर्मा ने कहा कि साध्वी प्राची ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने तीन बॉलीवुड अभिनेताओं की फिल्मों का बॉयकाट करने का आह्वान किया था.
उन्होंने कहा कि इन बयानों को देखते हुए यह सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री का उन्हीं के दल के नेताओं पर कोई रसूख है या प्रधानमंत्री स्वयं ही शामिल हैं.कांग्रेससहित विपक्ष के अधिकतर दलों के सदस्यों ने उनकी इस टिप्पणी से खुद को संबद्ध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें