मनसा : पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज मांग की कि वड्रा परिवार से जुड़े सभी जमीन करारों, खास तौर पर जो हरियाणा और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में हुए हैं, की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से करायी जानी चाहिए.
करीब 600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए सुखबीर ने कहा, ‘‘वड्रा परिवार से जुड़े जमीन करारों में रोजाना हो रहे नए-नए खुलासों से ऐसी जांच जरुरी हो जाती है.’’
सुखबीर ने कहा, ‘‘रॉबर्ट वड्रा ने अपनी हैसियत का गलत इस्तेमाल किया है. यह पता लगाने के लिए जांच की जरुरत है कि बिना किसी निवेश के महज कुछ लाख रुपए की उनकी संपत्ति आखिर हजारों करोड़ रुपए में कैसे बदल गयी.’’
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए यह जरुरी है कि वे इस मामले में पाक-साफ साबित हों और सच्चाई सामने लाने के लिए उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से मामले की जांच कराएं.