जम्मू : जम्मू के 8 जिलों में आज भी कर्फ्यू जारी रहेगा. इससे पहले कल
झड़पों में एएसपी कुलबीर सिंह और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सहित छह लोग घायल हो गए. पिछली रात किश्तवाड़ के शालीमार इलाके में चार पुलिसकर्मी तब घायल हो गए थे जब अज्ञात लोगों ने उनके वाहन पर हमला कर उसमें आग लगा दी. हमलावर 10 वायरलेस सेट भी लेते गए.
राज्य के गृह आयुक्त सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘किश्तवाड़ हिंसा के मामले में 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही और भी लोगों की गिरफ्तारी की प्रकिया चल रही है. एफआईआर दर्ज की गयी है और आगे जांच की जा रही है.’’हिंसा की छिटपुट घटना में कल शाम जम्मू में रायपुर चौक में एक गाड़ी में आग लगा दी गयी और एक बच्चा घायल हो गया. जानीपुर, रायपुर और सुभाषनगर इलाके से पथराव की खबरें है लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. खबरों के मुताबिक किश्तवाड़ में कुछ लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया.
अमरनाथ यात्रा आज से शुरु होगी
जम्मू कश्मीर सरकार ने कहा कि अमरनाथ यात्रा जम्मू आधार शिविर सेमंगलवारसे फिर शुरु हो जाएगी जो कर्फ्यू की वजह से पिछले तीन से स्थगित थी.प्रधान सचिव(गृह) सुरेश कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘अमरनाथ यात्रामंगलवार सेशुरु हो जाएगी और सेना के काफिले के साथ आगे बढ़ेगी.’’