24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किश्तवाड़ की घटना को लेकर संसद में हंगामा, स्थगित

नयी दिल्ली:आज संसद की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई किश्तवाड़ में हुई हिंसा की घटना को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित कर दी गयी. लोकसभा 12 बजे पुन: शुरू होगी, जबकि राज्यसभा 11.18 बजे शुरू होगी. गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र के पांच और जिलों में […]

नयी दिल्ली:आज संसद की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई किश्तवाड़ में हुई हिंसा की घटना को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित कर दी गयी. लोकसभा 12 बजे पुन: शुरू होगी, जबकि राज्यसभा 11.18 बजे शुरू होगी.

गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र के पांच और जिलों में रविवार को कर्फ्यू लगा दिया गया है. सेना ने फ्लैग मार्च भी निकाला. इस बीच प्रशासन ने किश्तवाड़ में नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी और भाजपा नेता अरूण जेटली को यहां हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. बाद में उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और शांति में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. शुक्रवार से कल लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा लेकिन अधिकारियों ने अभी यह पता नहीं लगाया है कि इस व्यक्ति की मौत हिंसा में हुई है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि उसकी मौत झड़पों में हुई है या किसी अन्य कारण से हुई है.शुक्रवार की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी थी और अन्य कई घायल हो गये. कल रात हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाओं के बाद सेना को बुलाया गया और जम्मू तथा राजौरी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया. उधमपुर, सांबा, कठुआ जिलों के साथ डोडा के भद्रवाह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों में से आठ कर्फ्यू प्रभावित हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली किश्तवाड़ जाने के लिए यहां हवाईअड्डे पर पहुंचे और उन्हें वहीं रोक लिया गया जिसके बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें विमान से दिन में करीब पौने चार बजे दिल्ली भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें