19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में ही छिपा है दाऊद !

आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच में दिल्ली पुलिस को दाऊद के कराची में नये ठिकाने का पता चला है. टेलीफोन इंटरसेप्शन में भारतीय एजेंसियों को उसके ठिकाने का पता चला. उसके सारे सबूत बैक चैनल से पाकिस्तान को सौंपे जा चुके हैं. पाक के पीएम नवाज शरीफ के विशेष राजनयिक दूत शहरयार खान ने माना […]

आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच में दिल्ली पुलिस को दाऊद के कराची में नये ठिकाने का पता चला है. टेलीफोन इंटरसेप्शन में भारतीय एजेंसियों को उसके ठिकाने का पता चला. उसके सारे सबूत बैक चैनल से पाकिस्तान को सौंपे जा चुके हैं. पाक के पीएम नवाज शरीफ के विशेष राजनयिक दूत शहरयार खान ने माना था कि अंडरवल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम उनके देश में था और अब यूएई में हो सकता है. हालांकि, बाद में वह बयान से पलट गये. भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि दाऊद अब भी पाक में ही है.

दाऊद पहले करीम लाला के गैंग के लिए काम करता था. 1980 के दशक में उसका नाम मुंबई अपराध जगत में बहुत तेजी से उभरा और उसकी पहुंच फिल्म जगत से लेकर सट्टे और शेयर बाजार तक पहुंच गयी. इसके बाद में जब मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों में दाऊद का नाम सामने आया. इससे पहले ही वह भारत छोड. चुका था. पुलिस के मुताबिक, दाऊद ने विदेश में रहते हुए भारत में कई वारदातों को अंजाम दिया.

भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद वर्ष 1993 में मुंबई बम धमाकों का आरोपी है. उसके साथ उसके भाई अनीस को भी सुप्रीम कोर्ट ने मामले में साजिशकर्ता माना है. करीब 20 वर्ष पहले हुए मुंबई बम धमाकों में मुंबई दहल गयी थी. एक के बाद एक हुए बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 700 से अधिक घायल हुए थे. सरकार ने इन धमाकों को मुंबई में बाबरी मसजिद विध्वंस के बाद हुए दंगो की प्रतिक्रि या के तौर पर किये गये धमाके माना था. भारत ने पाक पर कई बार दाऊद के वहां होने के सबूत दिये, लेकिन पाक ने इसे कभी नहीं माना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें