चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के दावों के बीच रोबर्ट वाड्रा-डीएलएफ जमीन सौदे में टाउन एंड कंटरी प्लानिंग विभाग (डीटीसीपी) पर लगे आरोपों को आज खारिज किया.
हरियाणा सरकार ने डीटीसीपी के एक प्रवक्ता के हवाले से विज्ञप्ति में कहा कि ये आरोप गलत और गुमराह करने वाले हैं और इनका उददेश्य एक ऐसे मुद्दे को सनसनीखेज बनाना है जिसका अस्तित्व ही नहीं है.
खेमका ने आरोप लगाया है कि वाड्रा ने गुडगांव में 3 . 53 एकड़ जमीन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए और उन्हें व्यावसायिक कालोनी लाइसेंस के लिए बडी रकम मिली.