Advertisement
मुलायम पर नरेंद्र मोदी हुए मुलायम, कट्टरपंथियों पर गरम तो सोनिया गांधी पर दागे चुन-चुन कर तीर
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण पर दिये अपने जवाब में कांग्रेस पर जम कर तीर चलाये, पर समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रति खुद के मुलायम होने के संकेत दिये. लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनेता नरेंद्र मोदी पूरी तरह हावी […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण पर दिये अपने जवाब में कांग्रेस पर जम कर तीर चलाये, पर समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रति खुद के मुलायम होने के संकेत दिये. लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनेता नरेंद्र मोदी पूरी तरह हावी देखा. उन्होंने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते कहा कि आप लोग मेरी किसी योग्यता को मानें न मानें, लेकिन इतना तो मानेंगे ही कि मेरे अंदर काफी अच्छी राजनीतिक सूझ-बूझ है. मोदी ने अपनी राजनीतिक सूझ-बूझ का हवाला देते हुए कहा कि मैं मनरेगा को कभी बंद नहीं करुंगा, क्योंकि यह कांग्रेस की विफलता का जीता-जागता स्मारक है, उन्होंने कहा कि मैं गाजे-बाजे के साथ इसका प्रचार-प्रसार करूंगा और कभी भी गरीबों का अहित नहीं होने दूंगा.
उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का उल्लेख करते हुए कहा कि नेताजी मुझसे कहा रहे थे कि बनारस के अस्सी घाट की अबतक सफाई नहीं हुई है, मैं समझ नहीं पाया कि मैं हंसू या रोऊं, नेताजी केंद्र सरकार का या उत्तरप्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे रहे थे? हालांकि मुलायम के प्रति उन्होंने नरमी दिखाते हुए कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद डॉ राम मनोहर लोहिया ही सबसे अधिक सफाई पर जोर देते थे. उन्होंने कहा कि तो क्या मैं डॉ लोहिया का उल्लेख नहीं करूं .
उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति सूझबूझ पर सवाल नहीं खड़े खड़ें. प्रधानमंत्री ने धार्मिक कट्टरपंथ को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुसलिमों को हिंदुओं से लड़ना है या हिंदुओं को मुसिलमों से लड़ना है या फिर उन्हें गरीबी से लड़ना है? उन्होंने विकास के लिए आपसी सौहार्द को जरूरी बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका एक की धर्म है राष्ट्रधर्म है और मेरी सरकार का एक ही ग्रंथ है भारत का संविधान. मोदी ने कहा कि मेरे विदेश दौरों पर सवाल नहीं खड़े करें, मैं जहां जाता हूं देश के लिए जाता तो और देश के लिए ही जीता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement