ग्वालपाडा (असम): पुलिस ने आज असम के ग्वालपाडा जिले में रेल की पटरियों के पास से एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया. बारीगांव में आज सुबह गश्त लगा रही रेलवे पुलिस ने आईईडी को रेल की पटरियों के बीच पत्थरों में बरामद किया.सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है और आज शाम तक आईईडी के निष्क्रीय कर दिए जाने की संभावना है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जोगीघोपा-गुवाहाटी लाइन पर सुबह नौ बजे से सभी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और परिचालन आज शाम तक शुरु होने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि आईईडी के वजन का अभी पता नहीं चल पाया है.