अंबाला: इनेलो नेता अभय चौटाला ने आज कहा कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी लेकिन जरुरत पड़ने पर प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना शर्त समर्थन करेगी.
चौटाला ने संवाददाताओं से कहा कि इनेलो आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं करेगी..लेकिन अगर ऐसी स्थिति बनती है कि नरेंद्र मोदी को सांसदों के समर्थन की जरुरत हो तो इनेलो उस स्थिति में प्रधानमंत्री पद के लिए उनका बिना शर्त समर्थन करेगी.
उन्होंने कहा कि इनेलो अगर कुलदीप बिश्नोई नीत हरियाणा जनहित कांग्रेस का भाजपा में विलय भी हो जाता है तो भी इनेलो भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.