23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसदों के इस्तीफे पर समय आने पर फैसला

हैदराबाद: लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज यहां कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले को लेकर तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों के लोक सभा सदस्यों के इस्तीफे की पड़ताल की जा रही है लेकिन फैसले के लिए कोई समय सीमा नहीं है. मीरा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि इनका […]

हैदराबाद: लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज यहां कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले को लेकर तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों के लोक सभा सदस्यों के इस्तीफे की पड़ताल की जा रही है लेकिन फैसले के लिए कोई समय सीमा नहीं है. मीरा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि इनका (इस्तीफे) मेरे सचिवालय में पड़ताल की जा रही है और मैं समय आने पर इस बारे में फैसला करुंगी.इन पर फैसले के सिलसिले में समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो समय सीमा निर्धारित करता हो.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको यह बताने में सक्षम नहीं हूं. जहां तक समय सीमा की बात है ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे मैं आबद्ध हूं. ’’ स्पीकर ने बताया कि उन्होंने सात या आठ सांसदों के इस्तीफे प्राप्त किए हैं.उन्होंने कहा कि वह सभी लोकसभा सदस्यों से अनुरोध कर रही है कि वे सदन की कार्यवाही सुगमता से चलाने में सहयोग करें.गौरतलब है कि कांग्रेस के फैसले को लेकर राज्य के कई सांसदों ने पार्टी लाइन से हटते हुए अपने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें