श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है.हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज रात यहां बताया कि उपायुक्त मोहम्म्द सलीम का तबादला सामान्य प्रशासन विभाग में कर दिया गया है. उनका स्थान बशीर अहमद खान लेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता को पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में भेज दिया गया है. उनका स्थान संजय कुमार कोतवाल लेंगे.
दो सम्प्रदायों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. जिले में कफ्यरू लगा दिया गया है और कानून.व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के लिए सेना को बुलाया गया है.