पणजी : राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने कभी साझेदार रही कांग्रेस से खुद को अलग कर लिया है और वह भाजपा का विकल्प हो सकती है जो अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि अतीत में गोवा में कांग्रेस के साथ हमारा गठजोड रहा है.
पिछले लोकसभा चुनाव में हमारा उनके साथ जुडाव नहीं था और यहां तक कि महाराष्ट्र में हम अलग अलग लड रहे हैं. पटेल ने अपने पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हम अलग तरह की पार्टी हैं और हम भाजपा का विकल्प हो सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि राकांपा ने देश भर में लोगों के पास पहुंचने का फैसला किया है.