नयी दिल्ली: लोकायुक्त नियुक्ति मुद्दे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वह क्यों और किससे डर रहे हैं. न्यायमूर्ति आर ए मेहता ने कल राज्य लोकायुक्त का पद संभालने से इंकार कर दिया था.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सिंह ने कहा है, गुजरात सरकार ने मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया का उल्लेख करते हुए न्यायमूर्ति मेहता ने गुजरात में लोकायुक्त पद संभालने से इंकार किया है. गुजरात में लोकायुक्त से मोदी क्यों डर रहे हैं.
मोदी सरकार को लेकर मेहता की आलोचना पर कांग्रेस प्रवक्ता राजबब्बर ने भी कहा कि गुजरात से जो बयार चल रही है उससे पता चलता है कि वहां विपक्षी दृष्टिकोण वाले के लिए कोई जगह नहीं है.