नयी दिल्ली : आज भी पाठकों को सबसे ज्यादा क्लासिक साहित्य ही पसंद आता है और इसकी पुष्टि दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में प्रेमचंद से लेकर शेक्सपियर की पुस्तकों की बिक्री करती है. हालांकि क्लासिक साहित्य के अलावा आज की युवा पीढ़ी प्रेम साहित्य में भी खासी रुचि दिखा रही है.
Advertisement
विश्व पुस्तक मेला : प्रेम साहित्य में खासी रुचि दिखा रही है युवा पीढ़ी
नयी दिल्ली : आज भी पाठकों को सबसे ज्यादा क्लासिक साहित्य ही पसंद आता है और इसकी पुष्टि दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में प्रेमचंद से लेकर शेक्सपियर की पुस्तकों की बिक्री करती है. हालांकि क्लासिक साहित्य के अलावा आज की युवा पीढ़ी प्रेम साहित्य में भी खासी रुचि दिखा रही है. पीयरसन के बिक्री महाप्रबंधक […]
पीयरसन के बिक्री महाप्रबंधक नागराज कृष्णन ने बताया, जो लोग किसी भी भाषा को पूरी तरह समझना चाहते हैं वे क्लासिक साहित्य पसंद करते हैं. हमारे यहां क्लासिक्स का पूरा संग्रह मौजूद है जिसकी बिक्री बहुत अच्छी है. प्रमुख प्रकाशक विश्व बुक्स के बिक्री प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि वे प्रेमचंद, शरतचंद चट्टोपाध्याय, रविंद्र नाथ टैगोर जैसे सभी क्लासिक साहित्यकारों की पुस्तकें प्रकाशित करते हैं और हमारी बिक्री में इनकी खासी हिस्सेदारी है.
सिंह ने कहा कि इसके अलावा हम शेक्सपियर, एचजी वेल्स जैसे अंग्रेजी लेखकों की कृतियों का हिंदी अनुवाद और अंग्रेजी भाषा की मूल पुस्तक दोनों का प्रकाशन करते हैं और लोग इन्हें बड़े चाव से खरीद रहे हैं खासकर के अंग्रेजी लेखकों के अनुवाद को ताकि हिंदी के पाठक भी उसका आनंद ले सकें.
हालांकि एक तरफ देशभर में एआईबी रोस्ट को लेकर विवाद मचा हुआ है, और इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन आज की युवा पीढ़ी प्रेमसाहित्य पढ़ना भी पसंद करती है. पुस्तक मेले में युवा पाठक इस साहित्य को भी हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में काफी संख्या में खरीद रहे हैं. हिंदी के दिग्गज प्रकाशक राजपाल के स्टॉल पर आचार्य चतुरसेन की काम कला के भेद और ह्यअनबनह्ण को खूब पसंद किया जा रहा है.
कंपनी के बिक्री प्रतिनिधि सुभाष जेदिया ने बताया, आमतौर पर पाठक पुस्तक मेले में मन बना कर आता है कि उसे कौन सी पुस्तक लेनी है लेकिन जो घुमंतु तरह के पाठक होते हैं वह कई तरह की किताबों के प्रति आकर्षित होते हैं और प्रेमकथाओं की पुस्तकों को भी लेते हैं. अंग्रेजी पाठकों में भी ऐसा रुझान देखने को मिलता है. पीयरसन के स्टॉल में ई. एल. जेम्स की प्रेम, कामुकता से भरपूर "50 शेड्स ऑफ ग्रे" की पिछले चार दिनों में लगभग 1000 अंग्रेजी की प्रतियां बिक चुकी हैं.
कृष्णन ने बताया, ह्यह्यदो साल पहले जब ह्य50 शेड्स ऑफ ग्रेह्ण बाजार में आई थी तब इसकी खूब बिक्री हुई थी और अभी भी इसके प्रति लोगों का रुझान कम नहीं हुआ है . उन्होंने बताया, आजकल की युवा पीढीह्ययंग एडल्टह्ण जोनर की किताबें खूब पंसद कर रही है. पर्सी जैक्सन और विंपी किड सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किताबें हैं. हमारी पिछले कुछ दिन की बिक्री में इनकी हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत तक है. रहस्य, रोमांच और प्रेम से भरी इन किताबों को किशोर वर्ग का पाठक खासा पसंद करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement