श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रमजान के पवित्र माह की समाप्ति और ईद उल फितर के मौके पर आज यहां लोगों को शुभकामनायें देते हुए उनकी बेहतरी और समृद्धि की कामना की. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने ईद के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि यह दिन गरीबों की जरुरतों पर ध्यान देने और उनके साथ ईद की खुशियां बांटने का है.
मुख्यमंत्री ने शांति और समृद्धि की कामना करते हुए उम्मीद की कि ईद का त्यौहार राज्य और देश में चहुमुखी विकास लायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह पवित्र मौका सांप्रदायिक सौहार्द, भ्रातृत्व और सद्भाव को मजबूत करेगा.