21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोशाली का जवाब ‘असंतोषजनक’, बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

नयी दिल्ली: तटरक्षक ने पाकिस्तान की एक नौका में विस्फोट करने का आदेश देने संबंधी बयान देने वाले अधिकारी बी के लोशाली के जवाब पर असंतोष जताते हुए उनके खिलाफ आज ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया. उत्तर पश्चिम क्षेत्र के स्टाफ प्रमुख डीआईजी लोशाली को दिये गये कारण बताओ नोटिस के जवाब को तटरक्षक […]

नयी दिल्ली: तटरक्षक ने पाकिस्तान की एक नौका में विस्फोट करने का आदेश देने संबंधी बयान देने वाले अधिकारी बी के लोशाली के जवाब पर असंतोष जताते हुए उनके खिलाफ आज ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया. उत्तर पश्चिम क्षेत्र के स्टाफ प्रमुख डीआईजी लोशाली को दिये गये कारण बताओ नोटिस के जवाब को तटरक्षक ने ‘असंतोषजनक’ बताया.

लोशाली ने मंगलवार को सरकार के इस दावे के विरोधाभासी बयान दिया था कि पाकिस्तान की एक नौका पर सवार चालक दल ने नौका को विस्फोट में उडा दिया था. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्रालय और तटरक्षक ने कहा था कि जब तटरक्षक के पोतों ने नौका का पीछा किया तो उस पर सवार चार लोगों ने इसे जला दिया.
तटरक्षक ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डीआईजी बी के लोशाली को 18 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. नोटिस का जवाब मिल गया है और यह अंसतोषजनक है. इसलिए प्रक्रिया के अनुसार तफ्तीश करके तथ्यों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है.’’ तटरक्षक ने पोरबंदर के तट के पास 31 दिसंबर के इस अभियान की एक सीडी पत्रकारों के बीच अपने इस दावे के समर्थन में बांटी है कि पाकिस्तानी लोगों ने नौका को उडा दिया.तटरक्षक ने यह भी कहा कि वह रक्षा मंत्रलय द्वारा दो जनवरी को मीडिया को जारी सूचना पर कायम है और नौका के मुद्दे पर मीडिया की अलग अलग व्याख्याओं को खारिज करता है.
तटरक्षक ने कहा कि बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का निष्कर्ष मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘31 दिसंबर, 2014 की रात को अभियान में शामिल तटरक्षक जहाज राजस्थान के कमांडिंग अधिकारी से भी इस बात की पुष्टि हो गयी है कि उन्हें डीआईजी बी के लोशाली से कोई संदेश नहीं मिला था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें