फगवाड़ा : भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के विरोध में आज प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका जिसके कारण अधिकारियों को लाहौर-दिल्ली बस सेवा का रास्ता बदलना पड़ा.
संगठन ने सुरक्षा के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए संप्रग का भी पुतला फूंका. सूत्रों ने बताया कि इस वजह से लाहौर से आ रही बस को फगवाड़ा के स्थान पर करतारपुर, कपूरथला, नकोदर, नूरमहल, बारापिंड और फिल्लौर से होकर जाना पड़ा.