मुंबई: भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने आज मुंबई के तट पर ‘‘कीचड में फंसने’’ से नौका का इंजन बंद होने के बाद संकटग्रस्त नौका से 38 महिलाओं और बच्चों सहित कुल 78 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया.तटरक्षक बल के सूत्रों ने कहा कि ‘नवरंग’ नाम की नौका पर 78 श्रद्धालु सवार थे और इस नौका का इंजन महाशिवरात्रि के मौके पर न्हावा शेवा से एलीफेंटा गुफाओं में स्थित एक शिव मंदिर जाते वक्त कीचड में फंसकर रुक गया.
मुंबई पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कुछ किराए की नौकाओं सहित अन्य नौकाएं काम पर लगाईं और संकटग्रस्त नौका को रस्सियों से बांधकर खींचने का प्रयास किया लेकिन उंची लहरों के कारण सफलता नहीं मिली.
सूत्रों ने कहा कि इसके बाद तटरक्षक बल ने एक हेलीकाप्टर की सेवा ली लेकिन यात्रियों के साथ नौका को खींचना मुश्किल था. नौका पर जीवन रक्षक जैकेट भी नहीं थीं.उन्होंने कहा कि इसके बाद हेलीकाप्टर तैनात करके सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.