Advertisement
आप और भाजपा के कामकाज के स्टाइल में अद्भुत समानता : कांग्रेस
नयी दिल्लीः दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा अपने कामकाज के पहले दिन राज्य सचिवालय से मीडिया को प्रतिबंधित किये जाने के बाद कांग्रेस को आम आदमी पार्टी और भाजपा के शासन के स्टाइल में ‘‘अद्भुत समानता’’ दिखाई दी.कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘आप और भाजपा के शासन के […]
नयी दिल्लीः दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा अपने कामकाज के पहले दिन राज्य सचिवालय से मीडिया को प्रतिबंधित किये जाने के बाद कांग्रेस को आम आदमी पार्टी और भाजपा के शासन के स्टाइल में ‘‘अद्भुत समानता’’ दिखाई दी.कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘आप और भाजपा के शासन के स्टाइल में अद्भुत समानता है. प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में गुजरात सचिवालय में मीडिया को रोक दिया था. आप ने अपने दोनों कार्यकाल में उनका अनुसरण किया.’’
पिंट्र और इलेक्ट्रानिक मीडिया दोनों के पत्रकारों को कल दिल्ली सचिवालय में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई. केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज का कल पहला दिन था.जब सुरक्षाकर्मियों से मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस संबंध में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के निर्देश हैं.
दिल्ली सचिवालय में पत्रकारों को प्रवेश नहीं करने देने पर मीडिया ने कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया. वहीं, अधिकारियों ने दावा किया कि नई सरकार ने पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement