24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापम मामले में उमा भारती ने चुप्पी साधी

उज्जैन म.प्रः मध्यप्रदेश कांग्रेस के बडे नेताओं द्वारा करोडों रुपये के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में दायर एक्सेल शीट में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती का नाम बढा चढाकर पेश किये जाने संबंधी आरोप के बीच उमा भारती ने आज इस मामले में चुप्पी साध ली. उमा भारती ने आज यहां व्यापम घोटाले […]

उज्जैन म.प्रः मध्यप्रदेश कांग्रेस के बडे नेताओं द्वारा करोडों रुपये के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में दायर एक्सेल शीट में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती का नाम बढा चढाकर पेश किये जाने संबंधी आरोप के बीच उमा भारती ने आज इस मामले में चुप्पी साध ली.

उमा भारती ने आज यहां व्यापम घोटाले में उनका नाम घसीटे जाने पर संववाददाताओं के प्रश्नों के झडी के बीच कहा कि वे इस मामले में अभी कुछ नहीं कहेंगी तथा इस मुद्दे पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामलें में छाई धुंध को साफ कर देंगी.

शिवरात्रि के अवसर पर महाकल के दर्शनों के लिये यहां आई उमा भारती ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वे शीघ ही इस संबंध में अपना बयान जारी करेंगी.

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी एवं विवेक तन्खा ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह , पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कल यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा था कि उमा भारती का नाम आरोप पत्र में बढा चढाकर पेश किया गया है.उन्होंने दावा किया था कि मूल एक्सेल शीट में उमा भारती के नाम का उल्लेख दस बार किया गया था लेकिन एक्सेल शीट से छेडछाड कर उसे 17 बार कर दिया गया.

इन नेताओं का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर यह भी आरोप था कि राजनीतिक बदले और उमा भारती की छबि खराब करने के लिये ऐसा करवाया गया.इन नेताओं ने घोटाले की सीबीआई से जांच और चौहान के इस्तीफे की भी मांग की थी. चौहान और भारती को मध्य प्रदेश में भाजपा की राजनीति में प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जाता है.

हालांकि राज्य के विधि और विधायी मामलों के मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेसी नेताओं के आरोपों को ‘‘आधारहीन और झूठा’’ करार दिया और साथ ही कहा कि यह चौहान की छवि को ‘‘आहत’’ करने का प्रयास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें