29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पंसारे पर जानलेवा हमला, शिवसेना ने साधा BJP पर निशाना

मुंबई : कम्युनिस्ट नेता गोविंद पंसारे पर हमले की निंदा करते हुए शिवसेना ने आज कानून एवं व्यवस्था की ‘बिगडती’ स्थिति को लेकर महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को आडे हाथों लिया.शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक संपादकीय में कहा गया है, ‘‘पंसारे को दिन.दहाडे कोल्हापुर में गोली मारी गई। सरकार बदल […]

मुंबई : कम्युनिस्ट नेता गोविंद पंसारे पर हमले की निंदा करते हुए शिवसेना ने आज कानून एवं व्यवस्था की ‘बिगडती’ स्थिति को लेकर महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को आडे हाथों लिया.शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक संपादकीय में कहा गया है, ‘‘पंसारे को दिन.दहाडे कोल्हापुर में गोली मारी गई। सरकार बदल जाने के बावजूद हमारे अपने महाराष्ट्र में यह सब हो रहा है.’’ शिवसेना ने पूछा, ‘‘जब अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या हुई, तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी.

इस हत्या के लिए उसे कटघरे में खडा किया गया था. अब दिन.दहाडे किए गए इस हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा?’’ संपादकीय में कहा गया है, ‘‘सरकार हमारी अपनी है :शिवसेना फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का हिस्सा है:, इसलिए हम तो यह भी नहीं कह सकते कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बदहाल है और दोषी आजाद घूम रहे हैं.’’इसमें कहा गया है, ‘‘अगर कोई और सरकार होती तो कोई उसे इन शब्दों से घायल कर दिया गया होता.’’ शिवसेना ने कहा, ‘‘पंसारे हिंदुत्व के खिलाफ हैं. शिवाजी महाराज के बारे में उनकी पुस्तिका विवादास्पद थी. कई लोगों को कोल्हापुर में नाथूराम गोडसे के बारे में उनके भाषण पसंद नहीं आए। बहरहाल, सामाजिक कार्यों में उनका बहुत योगदान है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें