नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर सितंबर में न्यूयार्क में अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मिलेंगे.
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के पांच जवानों की हत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों को बातचीत के टेबल पर ही सुलझाया जा सकता है.
चाको ने कहा, युद्ध के जरिए नहीं बल्कि हम समस्याओं का समाधान बातचीत और चर्चा के जरिए करने जा रहे हैं. चाको ने कहा, इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) न्यूयार्क में मिलेंगे.