गाजियाबाद: राजेश और नूपुर तलवार ने आज बचाव पक्ष के एक और गवाह, एक टेलिकॉम कंपनी में नोडल अधिकारी को हटा लिया.ऐसा तीसरी बार हुआ है जब तलवार दंपति ने इस मामले से अपना गवाह हटा लिया है.
दंत चिकित्सक दंपति ने आज दलील दी कि एक अन्य टेलीकॉम कंपनी के नोडल अधिकारी पहले ही निचली अदालत में गवाही दे चुके हैं इसलिए यहां पर सीबीआई अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए अन्य नोडल अधिकारी की जरुरत नहीं है इसलिए, उन्हें इस मामले से हटाया जाए. अदालत ने तलवार का आग्रह स्वीकार लिया.
राजेश और नूपुर तलवार के वकील मनोज सिसौदिया ने कहा, नोडल अधिकारी को बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर हटाने का हमारा आग्रह अदालत ने मान लिया. इससे पहले दंत चिकित्सक दंपति ने नोएडा में सेक्टर 29 निवासी मासूमा झा और बढई महेंद्र शर्मा को दोहरे हत्याकांड में अपना गवाह के तौर पर हटा लिया था.